बदायूं, सितम्बर 28 -- नगर के एक मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा अपनी दुकान पर लगाये गये आई लव मोहम्मद का बैनर को उतरवाने पहुंची पुलिस को विरोध का सामाना करना पड़ा। लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि स्वयं की दुकान में लगाया गया बैनर से किसी को आपत्ति नहीं थी, इसके बाद भी दहगवां चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे और बैनर हटवाने की बात कही। इसके बाद दुकानदार ने भी पुलिस को तर्क दिया कि उसने अपनी दुकान पर बैनर लगाया है। इससे किसी कोई दिक्तत नहीं होनी चाहिए। इसके बाद पुलिस व दुकान में कहासुनी है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला जरीफनगरर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दहगवां के एक मेडिकल स्टोर का है। यहां मेडिकल स्वामी ने अपनी दुकान पर बैनर लगाया था, जिसकी सूचना किसी ने शनिवार को दहगवां चौकी पुलिस इंचार्ज को दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज बिना थाना जरीफनगर ...