सहारनपुर, सितम्बर 12 -- दुकान पर मिठाई खरीदने आए बच्चों की दुकानदार ने पिटाई कर दी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने पिटाई करने वाले युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। अंबेहटा के मेन बाजार में हिमांशु पुत्र राजू की मिठाई की दुकान है। शुक्रवार सुबह उसकी दुकान पर हसीन का 10 वर्षीय पुत्र तनवीर मिठाई लेने दुकान पर आया, तो हिमांशु ने तनवीर को मिठाई दे दी, जिसके बाद तनवीर ने मिठाई खराब होने की बात कही। इससे नाराज हिमांशु ने तनवीर को पिटाई कर दी। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और हसीन पुत्र यासीन की तहरीर देकर हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। नकुड कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि हिमांश...