हापुड़, जून 24 -- कोतवाली क्षेत्र के पुराना बाजार में दुकान के विवाद को लेकर कुछ आरोपियों ने दुकानदार व उसके भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला चाहकमाल पुराना बाजार निवासी रुस्तम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह मोहल्ला पुराना बाजार में करीब तीस साल से किराना की दुकान चलाता है। उसकी दुकान के खाली कराने के लिए हाजी नय्यूम उर्फ नईम एवं उसके बेटे आए दिन वाद विवाद करते रहते है। इसको लेकर एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित ने बताया कि 22 जून की शाम को वह अपने भतीजे अली के साथ अपनी दुक...