अमरोहा, दिसम्बर 17 -- हसनपुर। दुकान पर बैठे युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने के मामले में दो नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव रखेडा में पड़ोसी गांव कुदैनी थाना गजरौला निवासी महिपाल पुत्र अशोक कुमार खाद बीज भंडार की दुकान करता है। सोमवार शाम लगभग चार बजे महिपाल अपनी दुकान पर बैठा था, कि तभी उसकी मौसी की ससुराल पक्ष के जिला हापुड़ थाना गढ़मुक्तेश्वर मीरा की रेती निवासी रवि एवं विक्की अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल से आए व आते ही दुकान पर बैठे महिपाल के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। आरोपी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट में महिपाल घायल हो गया। वह कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किय...