बिजनौर, नवम्बर 10 -- मोहल्ला काजीजादगान में उस वक्त सनसनी मच गई जब मायके में रह रही दुकान पर बैठी महिला को गोली मार दी गई। घायल को चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। पति समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति से विवाद के चलते कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। अरशी के भाई शकील ने बताया उसकी बहन की शादी क्षेत्र के गांव हातमपुर शेख निवासी उस्मान पुत्र अब्दुल रहमान के साथ लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहते थे। करीब एक साल पूर्व से अरशी मायके रह रही थी। ससुराल वालों से विवाद के चलते कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है। रविवार सुबह उसका पति अपने किसी साथी के साथ उसके घर आया और परचून की दुकान पर अरशी से चीनी लेने को कहा। उसने उसी...