मैनपुरी, फरवरी 17 -- थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा स्थित दुकान पर मक्का का नकली बीज बेचा जा रहा था। सूचना पर पुलिस की मदद से कंपनी के कर्मचारियों ने छापा मारा और दुकान से नकली मक्का के 8 पैकेट बीज के बरामद कर लिए। कंपनी के सहायक प्रबंधक की तहरीर पर घटना का अभियोग एलाऊ थाने में दर्ज कराया गया है। थाना पुलिस को तहरीर देकर प्रेम शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा निवासी स्कूल ब्लाक मंडावली थाना मधु विहार दिल्ली ने शिकायत की कि वह टू-बड़ी काउंसलिंग प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात है। उसे सूचना मिली कि दुकान पर कंपनी के मक्का के नकली बीज बेचे जा रहे हैं। सूचना पर वह अपनी टीम के साथ 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे पुलिस की मदद से दुकान पर पहुंचा और दुकान संचालक ओमकार पुत्र दुलारेलाल राजपूत निवासी जटपुरा की दुकान चेक की। ओमकार दुकान पर नहीं...