बलिया, मई 1 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। नरही थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में एनएच 31 के किनारे स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर सोमवार को फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले की तहकीकात की जा रही है। स्थानीय चट्टी से सटे गोविंदपुर निवासी मुलायम यादव की मुख्य सड़क के किनारे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। सोमवार को वह दुकान पर सिमेंट उतरवा रहे थे। इसी बीच सोहांव की ओर से मूंह बांधे पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। एक गोली दुकान की दीवार पर लगी लिहाजा वहां पर मौजूद दुकानदार व मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हमलवार घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। इसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस को मौका-ए-वारदात से खाली खोखा बरामद किया। इस मामले में दुक...