गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक दुकान पर पहुंचकर करीब करीब तीन बदमाशों ने दुकानदार से मारपीट कर दी। इस मारपीट में वह बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित ने थाना इंदिरापुरम में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। वसुंधरा सेक्टर तीन निवासी गोविंद सिंह रावत वसुंधरा में ही बिजली की दुकान का संचालन करते है। उनका कहना है कि बीते चार अगस्त को रात करीब 8ः55 बजे उनकी दुकान पर एक कार मे सवार होकर तीन अज्ञात लोग पहुंचे, जिन्होंने उन्हें दुकान से बाहर बुलाया। गोविंद सिंह का कहना है कि जैसे ही वह दुकान से बाहर पहुंचे उक्त तीनों लोगों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उनकी आंख पर पत्थर से भी हमला किया। इस मारपीट में वह बुरी तरह घायल हो गए। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए। प...