प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- कुंडा, संवाददाता। कुंडा नगर पंचायत के काशी मार्केट मेन चौराहा निवासी अखिलेश कुमार केसरवानी सराफा कारोबारी हैं। उसकी दुकान से 500 मीटर दूर एक सिलाई करने वाले कारोबारी ने उससे गहने खरीदने की बात कही तो उन्होंने जेवरात लेकर अपने सेल्समैन को दुकान पर भेज दिया। सेल्समैन सोने का करीब दस तोला का जेवरात लेकर दुकानदार के पास दिखाने पहुंचा। बताते है जो जेवरात दुकानदार ने पसंद किया उसकी कीमत पता करने को सेल्समैन अपनी दुकान पर गया, बाकी सामान वहीं छोड़ गया। जबकि दुकानदार का कहना है वह सारा सामान लेकर गया। लाखों के जेवरात गायब होने की जानकारी होते ही सर्राफ परेशान हो गया। उसने दुकान बंद पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्राहक और सर्राफ के सेल्समैन दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई और पूछताछ कर रही है। इंस्पेक...