मुजफ्फर नगर, जून 25 -- कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर में दुकानदार ने कुछ दबंग युवकों पर दुकान पर पत्थर फेंकने के अलावा रास्ते से गुजरने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप है कि शिकायत करने पर दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी हकीमूदीन पुत्र रमजानी मोहल्ले में ही परचून की दुकान करता है। बुधवार को कोतवाली पहुंचे दुकानदार ने बताया कि पडोस में रहने वाले पांच छह दबंग युवक हर रोज दुकान पर आते हैं और वहां से गुजरने वाली महिलाओं ओर लड़कियों से अभद्रता करते हैं। अगर कोई विरोध करता है तो उसके साथ गाली-गलौज भी करते हैं। कई बार दुकानदार ने युवकों को ऐसा करने से म...