मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बूढ़ेनाथ मंदिर के पास चाय की दुकान पर तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात मनबढ़ों की पहचान कर रही है। मोहल्ला निवासी राजेश यादव की चाय की दुकान है। शुक्रवार की रात चाय के पैसे मांगने पर मनबढ़ों से कहासुनी हो गई थी। मनबढ़ देर रात काफी संख्या में लाठी-डंडे और लोहे के राड से लैस होकर दुकान पर पहुंचे। मनबढ़ों ने दुकान पर तोड़फोड़ की। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस संबंध में कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि मामले में अ...