छपरा, नवम्बर 28 -- मढ़ौरा के टेहटी बाजार पर शुक्रवार की सुबह में हादसा मढौरा थाने के हसनपुर गांव का निवासी था मृतक विनोद मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के टेहटी बाजार पर शुक्रवार की सुबह अपनी दुकान खोलने गये युवक की बाइक के ठोकर से मौत हो गयी। मृतक हसनपुरा निवासी बद्री राय का पुत्र विनोद कुमार राय बताया जाता है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, विनोद रोज की तरह देर से दुकान खोलने वाला था, पर न जाने क्या सोचकर शुक्रवार को वह सुबह-सुबह ही अपनी बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मिर्जापुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अपाची बाइक पर दो युवक सवार थे। अचानक बाइक अनियंत्रित हुई और सीधे विनोद को जोरदार ठोकर मार दी। वह सड़क किनारे जा गिरा। उसके सिर व नाक से खून बहने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे टेहटी स्थित एक निजी ...