घाटशिला, दिसम्बर 3 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ स्टेशन रोड स्थित मुस्कान क्लॉथ स्टोर के सामने बाबा आदम जमाने के समय का गड़ा हुआ दूर संचार विभाग का खंभा जर जर होकर दुकान पर ही मंगलवार को गिर गया है। खंभे के गिर जाने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है । दुकानदार सरकारी संपत्ति होने की डर से हाथ लगाने में डर रहा है,और विभाग किसी अनहोनी के होने की प्रतीक्षा कर रहा है। यह रास्ता काफी व्यस्ततम रास्तों में एक है। यहां से लोग रेलवे स्टेशन जाते हैं ,नदी पार के लोग प्रखंड कार्यालय और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस पकड़ने के लिए आते हैं। बच्चे विद्यालय एवं आम जनता अपनी दैनिक आवश्यकता की पूर्ति हेतु बाजार क्षेत्र का उपयोग करती है। खंभा के गिरा होने से कभी भी किसी भी प्रकार के अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है । क्योंकि खंभा अपनी जड़ से टूट चुका है और एक पतले तार क...