बदायूं, मई 4 -- क्षेत्र के गांव हुसैनपुर की खाद-बीज की एक दुकान पर पिता-पुत्र खाद और बीज लेने गए थे। तभी गांव हुसैनपुर के दो-तीन युवक अचानक दुकान पर आ धमके और दुकानदार पुरुषोत्तम व दुकान पर खड़े ग्राहक पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। साथ ही ग्राहक की जेब में रखे 50 हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित पिता-पुत्र ने इसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। थाना क्षेत्र के गांव कुआंडाड़ा के रहने वाले छोटेलाल पुत्र बांकेलाल अपने पुत्र अंकित के साथ बदायूं की सर्राफा दुकान पर माल/जेवर गिरवी रखकर 50 हजार रुपए लेकर बाइक से गांव लौट रहे थे। रास्ते में गांव हुसैनपुर में एक खाद-बीज की दुकान पर रुककर खाद-बीज लेने लगे। तभी अचानक तीन युवक दुकान पर आ धमके और दुकानदार पुरुषोत्तम व ग्राहक पिता-पुत्र के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। साथ ह...