संभल, मई 12 -- थाना बनियाठेर के गांव गुमथल निवासी बन्टी पुत्र मोहर सिंह चन्दौसी रोड दमकल कार्यालय के बाहर स्थित ई-रिक्शा की दुकान पर काम करता है। रोजना की तरह वह रविवार की सुबह 11 बजे दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने युवक को डस लिया। उसने सांप के डस ने की बात अपने मालिक को बताई। जिस पर मालिक ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे पहले झाड फूक के लिए ले गए। उसके बाद दोपहर को चन्दौसी सीएससी लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...