बिजनौर, जनवरी 14 -- दुकान पर जबरन ताला लगाने और तोड़फोड़ कर कब्जा किए जाने को लेकर चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। मंगलवार को कुँवर शैलेंद्रजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पुराने इंडियन बैंक के पास स्थित उनकी पैतृक दुकान में 12 दिसंबर को मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान गांव के ही योगेश त्यागी उर्फ टिल्लू, राहुल त्यागी, अंकुर त्यागी और मोहन त्यागी ने दुकान पर जबरन ताला लगा दिया। आरोप है कि वहां काम कर रहे मजदूर को गाली-गलौज कर धमकाकर वहां से भाग दिया। पीड़ित का आरोप है कि दो दिन बाद 14 दिसंबर को आरोपी दोबारा आए और लोहे के औजारों से दुकान का दरवाजा व दीवार तोड़ दी। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...