देहरादून, मई 11 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। रायपुर थाना क्षेत्र में दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर रायपुर थाना पुलिस ने धारा 175(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है। रोशन काला ने कोर्ट में अपील करते हुए कहा कि उनका अपर तुनवाला में विधाता मेडिकोज नाम से मेडिकल स्टोर है। इसके बगल में उनकी दूसरी दुकान जिसे वे गोदाम के रूप में इस्तेमाल करते हैं। उसी के पास दिनेश रतूड़ी की पूजा स्टोर की दुकान है। रोशन ने आरोप लगाया कि दिनेश रतूड़ी उनकी गोदाम वाली दुकान को जबरन अपना बताकर हड़पने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए अक्सर उनके साथ झगड़ा, गाली-गलौच और दुकान खाली करने की धमकियां दे रहे हैं। आरोप लगाया कि बीते 15 फरवरी को सुबह 11 बजे दिनेश रतूड़ी ने रोशन की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। रोशन ने इसका व...