मैनपुरी, अगस्त 10 -- मैनपुरी। शहर में स्टेशन रोड पर क्रिश्चियन मैदान के सामने एक क्लीनिक पर महिला ने ताला डाल दिया। दुकान में पीछे से दीवार तोड़कर गेट बना लिया गया। मामले की शिकायत क्लीनिक संचालक ने डीएम से की। एडीएम ने मामले में यथास्थिति होने और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए। रविवार को क्लीनिक संचालक ने तोड़े गए गेट की दीवार की चिनाई कराने की कोशिश की तो महिला पहुंच गई और हंगामा किया। मौके पर सीओसिटी, तहसीलदार, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। लगभग दो घंटे तक चली बातचीत के बाद पुलिस ने दुकान पर अपना ताला डाल दिया और कोर्ट से वाद निस्तारित होने पर कब्जा लेने के लिए कह दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवपुरा निवासी डा. धीरेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह ने बताया बीते आठ अगस्त को डीएम से शिकायत की थी कि उनका...