बदायूं, फरवरी 15 -- सदर कोतवाली के महाराज नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने दो लोगों पर बैनामा होने के बाद भी दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। महाराज नगर के रहने वाले राजन वर्मा ने सीओ सिटी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी दुकान पनवाड़ी बिजलीघर के पास है। यह दुकान उन्होंने जून 2020 को दिनेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व रामचंद्र सक्सेना से बैनामा द्वारा खरीदी थी। राजन वर्मा का आरोप है कि दुकान पर काबिज होने के कुछ दिन बाद ही मुनीश कुमार सक्सेना व रजत सक्सेना दुकान पर अवैध कब्जा करने आ गये। विरोध करने पर राजन के साथ गालीगलौज की व जान से मारने की धमकी दी। महाराज नगर निवासी राजन वर्मा ने आरोप लगाया है कि उनकी दुकान पर अवैध कब्जा करने के लिए मुनीश कुमार सक्सेना व रजत सक्सेना ने फर्जी दस...