गोरखपुर, अक्टूबर 15 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नेशनल इंटर कॉलेज बड़हलगंज के सामने स्थित पूर्व प्राचार्य स्व. रामछबीले श्रीवास्तव की दुकानों पर अवैध कब्जे को लेकर सोमवार को पुलिस और कोर्ट अमीन की मौजूदगी में हंगामा हो गया था। बवाल के बाद पुलिस ने सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम नारायण यादव, उनके भाई दुर्गेश यादव, श्रीभागवत यादव, पुत्र मनीष यादव समेत दस लोगों पर केस दर्ज किया है। सभी को आरोपित बनाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने 15 सितंबर को आदेश जारी कर अभिषेक श्रीवास्तव को पुलिस बल की सहायता से कब्जा दिलाने का निर्देश दिया था। इसी आदेश के अनुपालन में सोमवार को अदालत अमीन राजेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पीड़ित अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू होते ही विपक्...