कानपुर, नवम्बर 13 -- कल्याणपुर। पनकी रोड पर एक महिला की दुकान पर कब्जा करने के आरोप में दो भाइयों और अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पनकी रोड निवासी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि एक नवंबर को अनुज गुप्ता, शिवम गुप्ता और उनके साथ आए अन्य लोगों ने उनकी पुश्तैनी दुकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई। महिला ने आरोपितों पर अभद्रता करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...