पटना, अगस्त 4 -- पटना में एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। पटना से सटे बाढ़ के स्टेशन बाजार पोस्ट ऑफिस गली में मोबाइल दुकानदार ने मोबाइल खरीदने आई पंडारक प्रखंड क्षेत्र की निवासी युवती के साथ रेप किया। इस दौरान आरोपित दुकानदार ने युवती को उसके 4 माह के दुधमुंहे बच्चे को मारने की धमकी देकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित दुकानदार विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में महिला ने पुलिस को बताया कि मोबाइल खरीदने के लिए पोस्टऑफिस गली में स्थित मोबाइल दुकान में गई थी। इसी दौरान दुकानदार विकास कुमार ने उससे मोबाइल 4800 रुपए में देने की बात कही। महिला ने रुपए का भुगतान कर दिया। इसके बाद महिला को मोबाइल दिलाने का झांसा देकर मोबाइल दुकानदार विकास बिचलीगली में स्थित एक कपड़ा दुकान के ऊपर ...