अमरोहा, दिसम्बर 19 -- जोया। जोया ब्लाक की ग्राम पंचायत डिडौली में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निर्माण कराने के विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है शमशान भूमि की जमीन पर दुकान बनाकर लाभ उठाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि इस जमीन पर कोई राजकीय कॉलेज, चिकित्सालय आदि का निर्माण कराया जाए, जिससे ग्रामीणों को लाभ पहुंच सके। इस दौरान सुनील कुमार, लोकेश कुमार, सरदार सिंह जाटव, समरपाल सिंह ठाकुर, हरिओम ठाकुर, गुडडू, पूरनपुर सिंह, ठाकुर सतवीर सिंह, छत्रपाल सिंह,लवी गुप्ता, बंटी गुप्ता, अंकुर ठाकुर, सूरजपाल सिंह, प्रदीप ठाकुर, राहजान, श्यामलाल, ओम गुप्ता, उपदेश ठाकुर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...