गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता सहजनवा के आकाश यादव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद नोएडा की एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे। यहीं से प्रोडक्शन से लेकर मार्केटिंग की बारीकियां सीखीं। कोरोना काल में स्थितियां खराब हुई तो आपदा में अवसर के मंत्र को आत्मसात कर गीडा में गारमेंट पार्क में जमीन के लिए आवेदन किया। 5 करोड़ के निवेश से स्थापित फैक्ट्री में 150 मशीनें लग चुकी हैं। इसी महीने यूनिट शुरू होने वाली है। दुकान-दुकान भटकने वाले आकाश अब 400 से अधिक कारीगरों को रोजगार देने को तैयार हैं। आकाश बताते हैं कि गीडा में जमीन मिली और 3 करोड़ का ऋण बैंक से बिना गारंटी के मिल गया। पंजाब से लेकर नोएडा में काम कर रहे कारीगर घर वापसी कर रहे हैं। यहां से रेडीमेड गारमेंट को एक्सपोर्ट करने की योजना है। सिर्फ आकाश ही नहीं सामा...