रामपुर, जनवरी 14 -- दुकान दिलाने के नाम पर युवक से 2.15 लाख ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर पंचायत नरपतनगर निवासी फ़रज़न्द अली पुत्र रहमत अली ने बताया नगर पंचायत दढ़ियाल में व्यवसाय करने के लिए दुकान की तलाश कर रहा था। इस दौरान एक युवक मिला और उसने मिलक जाने वाले मार्ग पर एक दुकान दिखाई। जिसका सौदा 21.65 लाख में कर दिया। युवक से बयाना बतौर 10 अक्टूबर 2025 को 2.15 लाख रुपये ले लिए। बाकी की रकम 6 माह बाद अदा कर रजिस्ट्री कराने की बात तय हो गई। आरोप है समय पूरा होने से पहले ही युवक बाकी की रकम देने का दबाव बनाने लगा। इस बात से पीड़ित को शक हुआ और दुकान की जानकारी जुटानी शुरू कर दी। तब पता लगा कि यह दुकान सरकारी जगह में रास्ते पर बनी हुई है। पीड़ित ने युवक से सरकारी जगह में दुकान होने कि बात कहते हुए अपन...