मधुबनी, जुलाई 9 -- मधुबनी। शहर के पॉश इलाका बड़ा बाजार में आधी रात को बुल्डोजर से दुकान तोड़ने के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। अभी तक घटना में शामिल लोग पुलिस की पकड़ से दूर है। घटना के बाद नगर पुलिस जल्द ही मामले का उद्वेदन कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया था लेकिन दावा सच साबित नहीं हुआ। हालांकि पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी की पहचान करने का दावा किया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिस जेसीबी से दुकान में तोड़फोड़ की गई थी उसकी पहचान हो गई है। जेसीबी का मालिक विकास यादव है। वह राजनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जेसीबी की पहचान की गई है। घटना में शामिल लोगों की पहचान एवं धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जेसीबी को भी जब्त किया जाएगा। बीते...