गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मनबढ़ों द्वारा पूर्व डिप्टी मेयर एवं पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य चिरंजीव चौरसिया की दुकान तोड़े जाने और लूटपाट की घटना को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल और भाजपा से जुड़े व्यापारी संगठनों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। व्यापारी एसएसपी से मिलने पहुंचे थे, लेकिन समय देने के बाद भी नहीं मौजूद रहने पर व्यापारी जमीन पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में उनकी अनुपस्थिति में एसपी सिटी को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। व्यापारियों का नेतृत्व संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि 18 सितंबर की रात को दुर्गा प्रसाद जायसवाल और उसके साथियों ने बुलडोजर चलवाकर चौरसिया की 45 साल पुरानी दुकान को ध्वस्त कर दिया। ...