गोरखपुर, जुलाई 10 -- चौरीचौरा। देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी राहुल सोनकर ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चौरीचौरा मछली मंडी में उसकी मछली की दुकान है। वह रोज की तरह तीन दिन पूर्व सोमवार को प्रातः छह बजे दुकान से निकल रहा था। तभी मोबाइल पर पता चला कि उसकी मछली की दुकान को तोड़कर दुकान में रखी मछली व 8 हजार रुपए नगदी चोरी कर ली गई है। मौके पर पहुंचकर डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...