मुरादाबाद, जुलाई 30 -- मुरादाबाद मंडी समिति में फल आढ़ती 25 वर्षीय चेतन सैनी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुकान टूटने से सदमे में आकर छत से कूदकर जान दे दी। मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान में करीब 100 दुकानों पर बुलडोजर चलाया था। इसमें चेतन की दुकान में लाखों का नुकसान हुआ। परिजनों ने बताया कि इसी के चलते उसने कूद कर जान दे दी। देर रात घटना के बद परिजन चेतन को अस्पताल लेकर पहुंचे पर जान नहीं बचा सके। घटना से कोहराम मच गया। परिजनों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सवाल उठाए। घटना की सूचना मिलने पर नगर विधायक रितेश गुप्ता तत्काल पीड़ित के घर पहुंचे। मृतक चेतन का छोटा भाई विजेंद्र भाजपा से जुड़ा है। करीब चार घंटे तक पीड़ित के परिजनों को समझाया बुझाया मौके पर एसपी सिटी भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाया। इसके बाद पुलिस शव ...