सुपौल, नवम्बर 1 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि राघोपुर थाना क्षेत्र की फिंगलास पंचायत परसरमा वार्ड छह स्थित एनएच 106 पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक बोलेरो पिकअप ने एक महिला को जोरदार टक्टर मार दी। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि सिमराही से करजाइन की तरफ जा रहे बोलेरो पिकअप ने एनएच 106 पर दुकान जा रही एक महिला को जोरदार टक्टर मार दी। वहीं महिला गंभीर रूप घायल हो गई। घायल महिला की पहचान परसरमा वार्ड छह निवासी स्व. सुरेश चौधरी की 55 वर्षीय पत्नी संयुक्ता देवी के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बाबत महिला के परिजनों ने ...