बक्सर, जून 13 -- बक्सर। घर से दुकान जाने की बात कहकर निकाला युवक लापता हो गया है। पीड़ित परिजनों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को दिए आवेदन में शहर के ठठेरी बाजार निवासी अर्चना देवी ने कहा है कि पिछले सात जून को उनका 20 वर्षीय बेटा आर्यन राज घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन, वह न तो दुकान गया और न घर वापस लौटा। उसकी काफी खोजबिन की गई। परंतु उसका कहीं अता-पता नहीं चल पाया। अंत में पीड़ित परिजनों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...