फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- कायमगंज,संवाददाता क्षेत्र के रायपुर खास गांव निवासी समीर ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके गांव का एक युवक रविवार तड़के करीब छह बजे उसकी दुकान के बाहर गाली-गलौज करता हुआ छेनी और हथौड़ी लेकर घूम रहा था। समीर का कहना है कि आरोपित युवक उसे दुकान छोड़ने के लिए दबाव बना रहा है और इसी कारण आए दिन झगड़ा-फसाद करता है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने बताया कि आरोपित को पकड़ कर लोग कोतवाली लाए थे। उससे पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले भी हो चुकी है चोरी और प्रयास कायमगंज। रायपुर खास के दुकानदार समीर की दुकान में पहले एक बार चोरी हो चुकी ...