लखीसराय, अगस्त 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिषद कार्यालय, लखीसराय की ओर से बिना वैध दस्तावेजों के दुकानों पर कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, लखीसराय के निर्देश पर ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी कर निर्धारित समयसीमा के भीतर कागजात प्रस्तुत करने या दुकान खाली करने का निर्देश दिया गया है। इस कार्रवाई से शहर के जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले दुकानदारों में खलबली मची हुई है। इसी क्रम में नया बाजार स्थित दुकान संख्या 94, जिस पर आनंद कुमार बिहारी, स्व. रामतारक खटीक के उत्तराधिकारी के रूप में काबिज हैं, को भी नोटिस जारी किया गया है। जारी पत्र के अनुसार, रामतारक खटीक के नाम से ही रसीद कट रही थी, लेकिन उनके निधन के बाद भी न तो रसीद आनंद कुमार के नाम से हो ...