बलिया, अगस्त 27 -- बलिया। जेसीबी से दुकान क्षतिग्रस्त करने में पुलिस ने शहर के रामपुर महावल निवासी राजेश मिश्र और बनकटा निवासी गोविंद के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मूल रुप से फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी टनमन प्रसाद राजपूत नेवरी में रहते हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया है कि रविवार की रात करीब साढ़े 12 बजे आरोपियों ने जेसीबी से दुकान का छज्जा और दरवाजा तोड़ दिया। इस घटना में दुकान में मौजूद पशु आहार भी नष्ट हो गया। आरोप लगाया है कि विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...