सिद्धार्थ, मार्च 13 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर-इटवा मार्ग पर बुधवार सुबह साढ़े छह बजे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मुरादाबाद से सोनौली जा रहा परचून के सामान से भरा ट्रक कठौतिया रामनाथ गांव के पास अनियंत्रित होकर एक दुकान को रौंदते हुए पेड़ से टकराकर पलट गया। इसमें चालक व खलासी को मामूली चोट आई है। मुरादाबाद से सोनौली जा रहा परचून के सामान से भरा ट्रक कठौतिया रामनाथ गांव के पास बुधवार को अनियंत्रित होकर पहले ढुनमुन यादव के झोपड़पट्टी में स्थित दुकान से टकराया। फिर सड़क के किनारे लगे अर्जुन और आम के पेड़ों को तोड़ते हुए पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी केबिन में फंस गए। आसपास के लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। दोनों को सिर और आंख के पास मामूली चोटें आईं। सौभाग्य से दुकान उस समय ...