रुडकी, सितम्बर 15 -- एक महिला ने दुकान पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। शिकायत पर नगर आयुक्त ने मामले में जांच के आदेश दिए है। कब्जा करने वाला व्यक्ति दुकान को खरीदना बता रहा है। क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उसके पति के नाम पर नगर निगम की एक दुकान है। यह दुकान कानूनगोयान है। महिला का कहना है कि उसके पति की मृत्यु के बाद दुकान पर उसके ससुर बैठने लगे। ससुर की मृत्यु के बाद उसने दुकान पर ताला लगा दिया। लंबे समय तक दुकान बंद रही। वह नियमित रुप से दुकान का किराया निगम में जमा कराती रही। अब भी करा रही है। कुछ साल पहले एक व्यक्ति ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान पर कब्जा कर लिया। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच के आदेश वरिष्ठ कर निर्धारण व राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता को दिए है। पीड़िता और कब्...