गोरखपुर, नवम्बर 6 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र के भटहट कस्बे में फोरलेन सड़क किनारे एक गारमेंट की दुकान के सामने खड़ी बुलेट बाइक चोर उठा ले गए। वारदात बुधवार रात की है। सुबह जब दुकानदार उठा तो बाइक गायब मिली। जांच में पता चला कि चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक पिपराइच क्षेत्र के ग्राम सिरसिया निवासी महेश्वर सिंह की भटहट कस्बे में ब्लॉक मुख्यालय के सामने गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर कपड़े की दुकान है। बुधवार की रात वह रोज की तरह दुकान के सामने अपनी बुलेट बाइक लॉक कर दुकान के भीतर सोने चले गए। सुबह जब जागे तो बाइक नहीं मिली। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखा तो रात करीब एक बजे दो युवक बाइक चोरी करते हुए दिखाई दिए। घटना की सूचना तुरंत गुलरिहा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुल...