गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में दुकान के सामने शराब पीने से रोकने पर दबंगों ने हलवाई और उनके बेटे पर हमला कर दिया। पलटे से हमला कर हलवाई को लहूलुहान कर दिया। उनके सिर में 25 टांके आए हैं। डासना गेट में रहने वाले सुरेश सक्सेना की करहेड़ा में हलवाई की दुकान है। उनके बेटे हितेश सक्सेना ने बताया कि 10 अघस्त की शाम को दुकान पर मिठाई बनाने का काम चल रहा था। इसमें उनका भाई अंकित भी उनका सहयोग कर रहा था। इसी दौरान करहेड़ा में रहने वाले दिनेश, भूरी, कालू और सूरज उनकी दुकान के पास पहुंचे और खुले में शराब पीने लगे। इस पर उनके पिता ने चारों को दुकान के सामने से हटने के लिए कहा। वह बोले, यहां शराब मत पियो, पीनी है तो कहीं और जाओ। इस पर चारों ने गाली दी और विरोध पर उनके पिता और भाई पर हमला बोल दिया। चारों ने दुकान में र...