भागलपुर, नवम्बर 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दुकान के सामने वाहन लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट व चाकूबाजी हुई। घटना रविवार की सुबह लगभग दस बजे जोगसर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पाठशाला के पास ठाकुरबाड़ी के बाहर घटित हुई। विवाद के बाद पहले कुछ देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने चाकू से हमला करने का भी आरोप लगाया है। घटना में सात लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर जोगसर और कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जोगसर थाने में दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना में शामिल नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें पवन, मनोज, कालीचरण, किशन, विक्की, सुकुमार, आशा, प्रिया और निखिल शामिल हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। दुकान के सामने से वाहन हटाने ...