गोंडा, जून 28 -- गोण्डा, संवाददाता। एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर दुकान के सामने लगे टीनशेड में घुस गई। कार ने टीनशेड में कुर्सी पर बैठे एक किशोर को रौंद डाला। किशोर की मौकाए वारदात पर ही मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक ओमप्रकाश यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देहात कोतवाली क्षेत्र के दुफेड़िया प्राथमिक विद्यालय के बगल फरियाद की त हेयर कटिंग सैलून की दुकान है। शनिवार की रात फरियाद अपने बेटे राजा (14) को दुकान के बाहर लगे टीनशेड में बैठाकर घर चला गया था। इस दौरान बेकाबू कार टीनशेड में घुस गई और टीनशेड में बैठे उसके पुत्र राजा को रौंद डाला। इस घटना में दुकानदार फरियाद के पुत्र राजा की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवा...