प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- बाबागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के लखपेड़ा गांव निवासी इरफान खान की आजाद नगर में खान फर्नीचर्स के नाम से दुकान है। सोमवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब नौ बजे पड़ोसी ने फोन से जानकारी दी कि दुकान के सामने रखा बक्सा गायब है। वह दुकान पहुंचा तो बाहर रखे दो बड़े बक्से में एक गायब रहा। सूचना पर यूपी-112 मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में दो चोर बक्सा चोरी करते दिख रहे हैं। एसओ मुकेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...