कुशीनगर, जनवरी 11 -- हाटा/ढाढा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के बाघनाथ चौराहे पर शुक्रवार की सुबह एक चाय की दुकान के सामने बुजुर्ग अचेत अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने उसे सुबह दुकान के सामने अचेत देखा, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को सीएचसी हाटा पहुंचायी, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जतायी जा रही है कि कड़ाके की ठंड व शीतलहर की चपेट आने से उसकी मौत हुई है। हाटा के बाघनाथ चौराहा के दक्षिण तरफ एक चाय व मिठाई की दुकान के सामने दिन में थोड़ा अलाव जला था। सुबह दुकान के सामने एक बुजुर्ग की मृतक होने की सूचना पर कोतवाली हाटा के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे, चौकी इंचार्ज रूपेंद्र पाल सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच...