वार्ता, फरवरी 14 -- छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दुकान के आगे प्लास्टिक जलाने से मना करने करने पर कुछ लोगों ने दुकानदार के सीने में गोली मार दी। घायल दुकानदार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मुख्य आरोपी फरार है। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में शुक्रवार को मामूली विवाद में कुछ लोगों ने बेकरी में काम करने वाले युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। गोली लगने के तुरंत बाद आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना सूर्या बेकरी की सामने प्लास्टिक जलाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। कुछ लोग बेकरी के सामने प्लास्टिक जला रहे थे। इस दौरान बेकरी में काम करने वाले स्टाफ ने उन्हें ...