नोएडा, सितम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के पतवाड़ी गोल चक्कर पर दुकान के सामने ठेली लगाने को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार ने ठेली लगाने वाले दो सगे भाइयों के साथ मारपीट कर दी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पतवाड़ी गोल चक्कर पर अच्छेजा गांव के रहने वाले विकास उर्फ बबलू और नकुल उर्फ नंदू की मिठाई की दुकान है। उनकी दुकान के सामने दो सगे भाई प्रेमपाल और कल्याण ठेली लगाते हैं। दुकानदार विकास का दुकान के सामने ठेली लगाने को लेकर दोनों भाइयों से विवाद हो गया। दुकानदार भाइयों ने सोमवार को कल्याण और प्रेमपाल के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी दुकानदार विकास उर्फ बब...