अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। इस समय किसान खाद के लिए एक दुकान से दूसरी दुकान पर दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन विक्रेता खाद के बैग को दुकान के अंदर रखते हैं। इसके चलते किसान उपलब्धता न मानकर दूसरे खाद केंद्र पर पहुंच जाते हैं। इस तरह के मामले प्रकाश में आने पर खाद को फर्म के बाहर रेट बोर्ड के साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि रबी की फसलों आलू, सरसों की बुआई को देखते हुए कई उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। उनके बैग दुकानों के अंदर रखे पाए गए। इसपर फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि फर्म की पीओएस मशीन में उपलब्ध स्टॉक का प्रदर्शन प्रतिदिन स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड पर अनिवार्य रूप से करें। साथ ही फर्म में उपलब्ध उर्वरक का प्रदर्शन अपनी फर्म के सामने रखकर करेंगे, जिस...