मुरादाबाद, जून 26 -- थाना कटघर के दस सराय चौकी क्षेत्र के जाहिदनगर नूरी मस्जिद निवासी मोहम्मद जुनैद ने तहरीर देकर बताया कि उसके भाई की जाहिद नगर में दुकान है। बीते 23 जून को दुकान के पास कुछ लोगों ने बाइक खड़ी कर दी थी। बाइक हटाने को कहा तो वे लोग गालियां देने लगे। जुनैद के अनुसार उसने बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो मोहल्ले के ही रहने वाले आरोपी खतीम, शेरू, जकरिया और यासीन ने उसे पीट दिया। मारपीट में जुनैद के काफी चोट आई हैं। बाद में लोग एकत्रित हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...