गोंडा, मई 13 -- रुपईडीह, संवाददाता। आर्यनगर में सोमवार को दुकान के सामने लगा काउंटर हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप तो यह भी है कि कई राउंड फायरिंग व हथगोला भी चलाया गया है । जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेते हुए घायलों को मेडिकल के लिए पीएचसी भेजा है। चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश शुक्ला ने बताया कि गोंडा बहराइच मार्ग पर कस्बे दुकान के सामने से पड़ोस के दुकानदार ने काउंटर लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचारधीन है। दुकान के सामने काउंटर हटाने को लेकर विजय पांडेय व पंकज सिंह में कहासुनी के साथ मारपीट हो गई। जिससे दुकान में बैठे कुछ लोगों ने विजय पाण्डेय को दुकान के अंदर खींच ले जाकर मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप स...