आरा, दिसम्बर 9 -- आरा, हि.सं.। शहर में नगर थाना क्षेत्र के अबरपुर मोहल्ले में सोमवार की रात मामूली विवाद में पट्टीदारों ने रेल कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी रेलकर्मी नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी मो. शबरूल्लाह के 42 वर्षीय पुत्र मो. सेराजुल महफूज हैं। वे वर्तमान में कर्नाटक साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली डिविजन के बल्लारी में क्लर्क के पद पर हैं। उन्होंने बताया कि अबरपुल में उनकी बक्से की दुकान है। इसे उनके पिताजी चलाते थे। दोनों भाई उनके साथ रहते थे। नौकरी हो जाने के बाद उन्होंने बड़े भाई की खराब आर्थिक स्थिति देखते हुए दुकान उन्हें चलाने के लिए दे दी थी। तीन दिन पूर्व वे अपनी मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर बल्लारी से छुट्टी लेकर घर आए थे। सोमवार ...