मेरठ, सितम्बर 24 -- दुकान खाली कराने के विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों में धारदार हथियार चले। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना लिसाड़ी गेट पर तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। किदवई नगर निवासी अनीस उर्फ भूरा ने बताया कमेला रोड पर उसने तीस साल पहले दुकान खरीदी थी। अब इस दुकान को नूर मोहम्मद अपनी बता रहा है। इसका मुकदमा कोर्ट में है। सोमवार शाम अनीस बेटे फैसल के साथ दुकान पर था। आरोप है कि इसी दौरान नूर मोहम्मद और उसके साथियों ने लाठी डंडे से उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि मंगलवार सुबह अनीस पर फिर आरोपियों ने हमला किया। उसके बेटे फैजान के सिर में गंभीर चोट आई। वहीं, नूर मोहम्मद ने आरोप लगाया, अनीस ने दुकान 30 साल पहले किराए पर ली थी। अब खाली नहीं कर रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत ...