बुलंदशहर, मई 5 -- खुर्जा, संवाददाता। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला मुरारी नगर में दुकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है। रविवार को सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो 39 सैंकेंड का है। जिसमें शुरूआती समय में कुछ युवक आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो के आगे बढ़ने पर महिलाएं दिखाई देती हैं। जिसमें वह आपस में मारपीट कर रहीं हैं। इसी बीच एक युवक टूटी हुई दीवार को कूंदकर भागता हुआ दिख रहा है। जिसे एक महिला रोकने का प्रयास करती है। साथ ही अन्य महिला को पीट रही है। वहीं दूसरा वीडियो 23 सैंकेंड का वायरल हो रहा है। जिसमें महिलाएं मारपीट करती दिख रहीं हैं। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो ...